पलामू, जून 3 -- मेदिनीनगर। एमआरएमसीएच के जूनियर रेजिडेंट डॉ प्रवीण यादव ने 31 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले वर्ष 2024 से आर्थोपेडिक विभाग में अपने पद पर बने हुए थे। इस्तीफा के संदर्भ में विभागाध्यक्ष डॉ शशिकांत सुमन ने कहा कि उन्हें कल ही इस्तीफा प्राप्त हुआ है। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को कार्रवाई के लिए फॉरवर्ड कर दिया है। एमआरएमसीएच के अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने कहा कि कार्यालय को इस्तीफा प्राप्त हुआ होगा। फिलवक्त यह उनके संज्ञान में नहीं हैं। कार्यालय से प्राप्त आवेदन के आलोक में अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विमर्श कर अग्रेत्तर कार्य करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...