गाज़ियाबाद, मई 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। प्रथम मेजर सब जूनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 29 से 31 मई तक लैंडक्रॉफ्ट के बैडमिंटन एरिना में होगा। गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन ने सोमवार को राकेश मार्ग स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल एवं सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सब जूनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मई से हो रही है, जो 31 मई तक लैंडक्रफाट के बैडमिंटन एरिना में आयोजित होगी। इसका शुभारंभ मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी करेंगे। दो दिन तक चलने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट में गाजियाबाद के अलावा अन्य जनपदों के करीब 200 बालक एवं बालिका भाग लेंगे। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...