रांची, सितम्बर 20 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के बिकुवादाग मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मैच जुनियर ब्रदर तपकरा और आरोटोली तिलमी के बीच खेला गया। इसमें जुनियर ब्रदर तपकरा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आरोटोली तिलमी को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को शील्ड व 15 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 7,500 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं गुड़िया ब्रदर तपकरा को तीसरा और सीमगडाटोली को चौथा स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें 2,500-2,500 रुपये का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर समीर लकड़ा बने, जिन्हें शील्ड और एक हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत मुखिया क्षत्री हेमरोम और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार शर्मा न...