आगरा, सितम्बर 18 -- अयोध्या में 23 से 25 सितंबर तक प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें प्रतिभाग करने वाली आगरा मंडल की टीम का जिलास्तरीय ट्रायल 19 सितंबर को दोपहर तीन बजे से एकलव्य स्टेडियम में होगा। आरएसओ संजय शर्मा ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं जिनका जन्म एक जनवरी 2007 या उसके बाद हुआ हो। ट्रायल में प्रतिभाग के इच्छुक खिलाड़ी सभी जरूरी कागजों के साथ बैडमिंटन कोच अनुज कपूर से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...