मधेपुरा, दिसम्बर 15 -- मधेपुरा। जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में 16 से 17 दिसम्बर को 51 वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया है। कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार के कुल आठ जोन की विजेता टीम भाग लगी। प्रतियोगिता में 25 तकनीकी पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। जिला कबड्डी संघ के संयोजक सह आयोजन समिति के सचिव अरुण कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिह, रेफरी बोट अध्यक्ष आनंद शंकर तिवारी, अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रणजीत सिंह, पंकज कुमार सिंह, जयशंकर चौधरी मौजूद रहेंगे। जिला कबड्डी संघ के संरक्षक जयकांत यादव, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव रोशन कुमार की देखरेख में आयोजन की तैयार...