गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर। प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए जिला एवं मंडल स्तर पर खिलाड़ियों का चयन 13 अक्तूबर 2025 को किया जाएगा। सोमवार को आरएसओ आले हैदर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल सुबह 8:00 बजे से आयोजित होगा। इसके बाद 11:30 बजे से गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर एवं महराजगंज जनपदों के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। चयनित टीम 15 से 18 अक्तूबर तक वाराणसी में आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...