लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। राज्य स्तरीय बालक सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता 13 से 15 अक्तूबर गौतमबुद्ध नगर में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को लखनऊ बालक कबड्डी टीम के गठन को चयन ट्रायल शुक्रवार को चौक स्टेडियम पर आयोजित किये जायेंगे। लखनऊ जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव शराफत अली के अनुसार चयन ट्रायल में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे जिनका वजन 60 किग्रा से कम और उम्र 16 वर्ष से कम होनी चाहिये। खिलाड़ी लखनऊ का मूल निवासी होना चाहिये। साथ ही खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड प्रस्ततु करना होगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को चौक स्टेडियम पर जूनियर बालक टीम का चयन किया गया। चयनित टीम 49वीं जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। यह प्रतियोगिता कुशी नगर में 11 और 12 अक्तूबर का खेली जायेगी। लखनऊ...