फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के निर्देश पर कबड्डी चैंपियनशिप 11 से 12 अक्तूबर को आगरा रोड एटा के श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल में होगी। इसके लिए फतेहगढ़ के स्टेडियम में जूनियर बालक कबड्डी का ट्रायल लिया गया। ट्रायल में 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस चयन समिति की ओर से 22 खिलाड़ियों को चयनित किया गया। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लगातार अभ्यास करेंे। इसमें से उत्कृष्ट 14 खिलाड़ियों का चयन कर जूनियर बालक ओपन स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए भेजा जाएगा। चयनित खिलाड़ियों मे प्रांशु शाक्य, अमन सिंह, अभिषेक, हिमांशु, कृष्णा, अजय सिंह, सनी, मनवीर पाल, राधारमन, आशू, कंपिल, जसकरन, नवनीत, राघवेंद्र, शिवनाथ, ईशू प्रताप सिंह, हिमांशु सागर, इंदे्रश, उपेंद्र, अंकित, सुरजीत हैं। इस दौरान प्...