बुलंदशहर, फरवरी 16 -- नगर के अनूपशहर रोड स्थित छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई दी। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मनोज बेरी प्रबंध समिति से रामकिशन, गजराज व प्रधानचार्य रामकुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रबंधक ने कहा कि छात्रों की मेहनत से विद्यालय निरंतर प्रगति पर है। जिस विद्यालय में वह प्रवेश लें वहां भी मेहनत से पढ़ाई करें। समारोह में खयाति शर्मा को मिस फेयरवेल तथा प्रणव शर्मा को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। छात्रों ने अपने विचार रखे। प्रधानचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड में परीक्षाओं में मेहनत से पढ़ने के...