कोडरमा, मई 26 -- कोडरमा। मेघातरी पंचायत में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए जूनियर दिबौर प्रीमियर लीग- 2025 सीजन 02 का शुभांरभ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल सात टीम ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 24 मैच होंगे। ओपनिंग मैच दिबौर सुपर किंग्स बनाम मैच दिबौर दबंग के बीच हुआ, जिसमें दिबौर दबंग विजेता रही। मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार को मिला। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक मेघातरी पंचायत के उपमुखिया जीतू थापा हैं। आयोजन समिति में आदर्श कुमार, सन्नी कुमार, अस्मित कुमार, आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार, राजा कुमार, गोल्डी कुमार मुख्य रूप से हैं। मौके पर मधुकर राजा, सनोज कुमार सिंह, गुलशन कुमार, मुन्ना कुमार, प्रकाश कुमार, संजय सिंह, कार्य, आर्यन राज, आलोक कुमार श्रीवास्तव, मुबारक मंसूर, रवि छेत्री, गुड्डू उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...