धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के जूनियर डॉक्टर सोमवार को काम पर लौट जाएंगे। एसएनएमएमसीएच का ओपीडी भी सोमवार की सुबह से शुरू हो जाएगा। जूनियर डॉक्टरों ने सांसद के एसएनएमएमसीएच प्रतिनिधि रामप्रवेश दास के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर काम पर लौटने की सहमति दे दी। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने अगले आदेश तक आउटसोर्सिंग कर्मी सह सांसद के प्रतिनिधि रामप्रवेश दास को काम पर नहीं आने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि शुक्रवार की रात जूनियर महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार होने के कारण शनिवार को ओपीडी बंद रहा। विरोधस्वरूप जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी। आक्रोश में सांसद के एसएनएमएमसीएच प्रतिनिधि रामप्रवेश दास की पिटाई भी कर दी। उसके बाद कई दौर में बैठकें हुईं। 150 से अधिक जूनियर डॉक्टर...