गोरखपुर, मार्च 1 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को इलाज कराने आए एक मरीज के तीमारदार से जूनियर डॉक्टरों की कहासुनी हो गई। इसके बाद वार्ड में मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने मरीज का हाल जानने आए परिचित को पीट दिया। सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि चिलुआताल क्षेत्र के नकहा निवासी बासमती देवी (75) वर्ष शनिवार को सीढ़ी से गिरकर घायल हो गई थी, जिन्हें दोपहर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया। अभी इलाज चल ही रहा था कि मरीज का कोई परिचित नशे की हालत में मरीज का हाल जानने के लिए वार्ड में पहुंच गया और सही से इलाज करने की बात करते हुए डॉक्टरों से ही उलझ गया। इसके बाद डाक्टर और मरीज के जानने वाले व्यक्ति के बीच कहासुनी होने लगी। इतने में वार्ड में मौज...