दरभंगा, दिसम्बर 3 -- दरभंगा। मिलान चौक स्थित जूनियर डीपीएस में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने पर्यावरण, तकनीक, स्वास्थ्य और दैनिक जीवन से जुड़े नवोन्मेषी मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सृजनशीलता को प्रोत्साहित करना था। प्रदर्शनी का उद्घाटन मारवाड़ी कॉलेज के बॉटनी विभाग से जुड़े श्री अनिल बिहारी वर्मा ने किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या स्वाती भौमिक नंदी ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...