दरभंगा, मई 11 -- दरभंगा। मिलान चौक स्तिथ जूनियर डीपीएस में मदर्स डे मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी बच्चों ने अपनी रंगीन कलाओं से इस दिवस को बहुत खास बनाया। मां एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी दुनिया की ममता, प्रेम, त्याग और बलिदान समाहित है। इसी मातृत्व की महानता को सम्मान देने और मां के प्रति अपने प्रेम और कृतज्ञता दिखाने के लिए हर साल 'मदर्स डे मनाया जाता है। यह दिन मां के प्रति हमारे प्रेम, सम्मान और समर्पण को व्यक्त करने का विशेष अवसर प्रदान करता है। छोटे बड़े सभी बच्चों ने मिलकर अपनी मां एवं स्कूल की शिक्षिकाओं के लिए अपनी कलाओं से कार्ड्स बनाएं एवं खास संदेश लिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...