सहरसा, अप्रैल 10 -- सहरसा। तीसरी यूथ एशियन सब-जूनियर चैंपियनशिप के संभावित टीम में सहरसा की बेटी का चयन हुआ है।जिला कबड्डी संघ के सचिव आशिष रंजन सिंह ने बताया कि सहरसा जिले के आरण निवासी निर्मल साधना व सुरेंद्र यादव की पुत्री पूजा कुमारी बहरीन में आयोजित तीसरी एशियन यूथ चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली संभावित टीम का हिस्सा होगी। संयुक्त सचिव तुषार कात्यायन ने बताया कि गया में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर पूजा का चयन हुआ है। उपाध्यक्ष डॉ आर के रवि और पंकज गुप्ता ने बताया कि पूजा बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वर्तमान मे राजगीर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए बिहार टीम के कैंप का हिस्सा है। सहरसा जिला कबड्डी संघ, खिलाड़ी पूजा व उसके माता पिता को एमएलसी डॉ.अजय कुमार सिंह , विधायक ...