बोकारो, दिसम्बर 10 -- बोकारो जिला जूनियर खो-खो चैंपियनशिप में विद्यालय के खिलाड़ियों ने बेस्ट रनर व बेस्ट चेजर ऑफ द चैंपियनशिप प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। उक्त बातें विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार ठाकुर ने विद्यालय के असेंबली में बच्चों व शिक्षकों से कही। उन्होंने कहा इस चैंपियनशिप में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यालय के असेंबली में इन विजयी खिलाड़ियों को प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार ठाकुर, विद्यालय प्रभारी शोभा द्विवेदी व निधि जैन ने सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के एकेडेमिक कोऑर्डिनेटर अक्षत गुप्ता ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा विद्यालय के खिलाडि़यों ने पूर्व में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने खेल ...