कानपुर, सितम्बर 21 -- कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की रविवार को केडीएमए वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक आमसभा आयोजित हुई। बैठक में सत्र 2025-26 के लिए मुख्य रूप से जूनियर क्रिकेट को विकसित करने पर जोर दिया गया। अंडर-14 (एकेडमी क्रिकेट) और अंडर-16 (ट्रायल से चयनित) खिलाड़ियों को लेकर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। जिससे दोनों ही प्रतियोगिताओं से भविष्य के युवा खिलाड़ी वनडे और टेस्ट के लिए निखर सकें। केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि अंडर-14 एकेडमी में सभी मुकाबले 35-35 ओवर के खेले जाएंगे। अंडर-16 ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। इसमें मुकाबले दो दिवसीय डेज क्रिकेट की तरह खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता को स्व. मोतीराम (एडवोकेट) स्मृति अंडर-16 क्रिकेट लीग के नाम से खेला जाएगा। सचिव कौशल कुमार सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। खिला...