प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के 1262 और प्रधानाध्यापक के 253 कुल 1515 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक लिए जाएंगे। आवेदन के आधार पर सॉफ्टवेयर से तैयार चयन सूची 23 दिसंबर को जारी होगी। चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों से विद्यालय आवंटन का विकल्प 24 से 30 दिसंबर तक लिया जाएगा। उसके बाद बीएसए को दस जनवरी तक विद्यालय आवंटन सहित चयन सूची भेजी जाएगी। बीएसए के स्तर से चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का परीक्षण 11 से 15 जनवरी तक कराया जाएगा। नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए बीएसए 20 जनवरी तक संस्था के प्रबंधकों को निर्देश और अर्ह अभ्यर्थियों की चयन सूची भेजी जाएगी। संस्था के प्रबन्धक या नियुक्ति प्राधिकारी 30 जनवरी तक नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। अभ्यर्थियों क...