सोनभद्र, मई 19 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत रविवार तड़के स्थानीय बिजलीघर के आवासीय परिसर में एक जूनियर एक्जिक्यूटिव ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसी के आवास में संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाने की सूचना जैसे ही बिजली परियोजना में ही कार्यरत मृतक के पिता को मिली तो सब आनन फानन में वहां पहुंचे। पुलिस को सूचित किया गया जिसने आकर शव को सीलिंग फैन से नीचे उतार कर पंचनामा किया और फिर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक 28 वर्षीय अमित यादव पुत्र अनिल यादव मूल निवासी कुकड़ी थाना सराय ख्वाजा जौनपुर आपरेशन विभाग में जूनियर एक्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत था। दोनों पिता-पुत्र आवास डी 3 / 2 में रहते थे। शनिवार की शाम औड़ी स्थित आदर्श नगर में मृतक अमित एक पार्टी में शामिल हुआ और रात्रि में तीन बजे वापस आया। वापस आन...