बागेश्वर, सितम्बर 23 -- बागेश्वर जूना अखाड़ा से छड़ी यात्रा शुरू हुई है। जूना अखाड़ा हरीद्वार से महंत रूद्रानंद सरस्वती, अमरित गिरी, पंकज गिरी छड़ी लेने मंगलवार को बागेश्वर पहुंचे। यहां से महंत पुष्कर गिरी महाराज ने छड़ी को रवाना किया। यह यात्रा उत्तराखंड के सभी शिव मंदिरों में भ्रमण कर वापस बागेश्वर जूना अखाड़े में लायी जाएगी। उसके बाद यहां यात्रा का स्वागत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...