बागेश्वर, दिसम्बर 4 -- बागेश्वर। जूना अखाड़ा में तीन दिवसीय गुरु दत्तात्रेय जयंती महोत्सव श्रद्धा तथा भक्ति के साथ मनाया गया। पुष्कर गिरी महाराज ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। दूसरे दिन रामचरितमानस पाठ के साथ धार्मिक कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुए। गुरुवार सुबह पूजा-अभिषेक कर गुरु दत्तात्रेय की विधिवत आराधना की गई। दोपहर बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर महंत शंकर गिरी महाराज, दीपक जोशी, दीपक गिरी महाराज, मनीष कपकोटी, विवेक तिवारी, पंकज मेहता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...