सहारनपुर, नवम्बर 10 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के नखासा बाजार में रविवार देर रात एक जूते की दुकान में आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के नखासा बाजार में कारोबारी जमाल की जूतों की दुकान है। रविवार रात वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके चले गए थे। करीब 11 बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर जमाल भी मौके पर पहुंच गए। शटर खोलकर देखा तो अंदर रखे सामान में आग लगी थी। लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग नहीं बुझी। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड़ करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग...