गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र के तहसील कॉम्प्लेक्स स्थित न्यू गांधीनगर में गुरुवार देर रात जूते के गोदाम और मकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि रात करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली। तुरंत एफएसओ कोतवाली के नेतृत्व में दो फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। टीम ने पहुंचकर देखा कि बिल्डिंग के दो फ्लोर पर बने जूतों के गोदाम और मकान में आग धधक रही थी। ऊंची लपटें और तेज धुएं के बीच लोग घरों से बाहर निकल आए। टीन शेड के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें आईं। हालात बिगड़ते देख कोतवाली और वैशाली से अ...