कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के आगरा में थाना जगदीशपुरा के दहतोरा मोड़ पर गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जूते की खरीदारी के दौरान हुआ मामूली विवाद ने संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। छतों से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। इसमें कई वाहनों के शीशे टूट गए और बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से इलाके में भगदड़ मच गई। दुकानों के शटर गिर गए। देखते ही देखते बाजार बंद हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला। फायरिंग और पथराव के सात आरोपितों को गिरफ्तार कर सभी पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल दहतोरा मोड़ और आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण है। दहतोरा मोड़ पर गुरुवार दोपहर जूते की खरीदारी को लेकर दो पक्षों के बीच व...