रुडकी, दिसम्बर 9 -- जूते का थोक व्यापारी बता कर पीठ बाजार में जूता बेचने वाले दुकानदार से 23.5 हजार रुपये की ठगी कर ली है। पीड़ित ने मंगलवार को साइबर क्राइम अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। लंढौरा के मोहल्ला बाहर किला निवासी नफीस ने रुड़की साइबर अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह पीठ बाजार में जूते बेचने का काम करता है। उसका कहना है कि वह जूता खरीदने के लिए दिल्ली प्रीतमपुरा गया था। वहां पर एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई। दिल्ली निवासी व्यक्ति ने होलसेल जूतों की दुकान दिखाई। होलसेल विक्रेता बताने वाले व्यक्ति जूतों का बंडल ट्रांसपोर्ट से भेजने की बात कहते हुए 23,500 रुपये ऑनलाइन माध्यम से अपने खाते में डलवा लिए। कई दिन बीतने के बाद भी जब ट्रांसपोर्ट से जूते नहीं पहुंचे तो उसने फोन पर संपर्क किया। बाद में ठगी करने व...