नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के प्रयास की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज कई विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में जूतों की माला लेकर घटना के आरोपी वकील के घर के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन किया। वहां पहले से मौजूद दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को रोक लिया। इस दौरान उन्होंने वकील के घर के बाहर ही जमकर नारेबाजी की। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दलित समाज से आने वाले मुख्य न्यायाधीश पर हमला बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...