मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार पुलिस चालक सिपाही संवर्ग की भर्ती परीक्षा बुधवार को जिले में 27 परीक्षा केंद्रों पर हुई। एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में करीब 15 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रवेश के समय केंद्र के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों के जूते खुलवा लिया गया। ठंड के कारण मोजा पहन कर उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा को लेकर सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले यानी सुबह 9:30 बजे से ही प्रवेश शुरू हुआ। मेन गेट पर परीक्षार्थियों की सघन जांच की व्यवस्था की गई थी। यह प्रक्रिया केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस बल की उपस्थिति में हुई। 9.30 से 10.30 तक प्रवेश का समय दिया गया था। ...