भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) की तरफ से स्टोर सहायक पद के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा जांच के इंतजाम किए गए थे। कदाचार रोकने के लिए अभ्यर्थियों को जूते के साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। यही नहीं, महिला परीक्षार्थियों के कान वाले झुमके, बाली, अंगुठी आदि को भी उतरवा लिया गया था। कई अभ्यर्थियों को खाली पैर ही केंद्र में प्रवेश करना पड़ा। जो परीक्षार्थी किसी जेवर पहन पहुंच गए थे, उन्हें कक्षा के बाहर रखना पड़ा। 800 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने एक पाली में परीक्षा दी। यही नहीं, केंद्र के बाहर जब परीक्षार्थियों के जूते, बैग उतरवाए जा रहे थे तो कुछ परीक्षार्थियों ने विरोध किया कि सामान रखने का कोई इंतजाम नहीं है। इस कारण परीक्षार्थियों को जैसे-तैसे बैग...