मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में हिंदू कॉलेज की खेल समिति की ओर से अंतरमहाविद्यालयी जूडो प्रतियोगिता का आयोजन सोनकपुर स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. एसएस रावत रहे। विवि की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में प्रो. अनिल चौहान रहे, जबकि विवि विशेषज्ञ के रूप में डॉ. मनीष भट्ट ने खिलाड़ियों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। पुरुष वर्ग में अंडर 60 किग्रा में स्पर्श सिंह, अंडर 66 किग्रा में उत्कर्ष शर्मा, अंडर 73 किग्रा में निशांत सिंह, अंडर 81 में सचिन कुमार सिंह, अंडर 90 में प्रखर कुमार सिंह, अंडर 100 किग्रा में वैभव चौधरी व 100 प्लस में यश यादव विजेता रहे। इसी तरह महिला वर्ग में अंडर 48 किग्रा में मनीषा, अंडर 52 में शिखा, अंडर 57 किग्रा में रिद्धि जैन, अंडर 63 किग्रा में ड...