चम्पावत, जुलाई 5 -- लोहाघाट में आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में तीन दिनी अंतरवाहिनी जूडो प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 7 वीं वाहिनी मिर्थी विजेता बना। प्रतियोगिता में लोहाघाट की 36 वाहिनी, 14 वाहिनी पिथौरागढ़ और सातवीं वाहिनी के हिमवीरों ने हिस्सा लिया। आईटीबीपी परिसर में वाहिनीं के कमांडेंट संजय कुमार ने प्रतियोगिता का समापन किया। प्रतियोगिता के 60 किलो भार वर्ग में 7 वीं वाहिनी मिर्थी के जीडी जय प्रकाश, 60-66 किलो भार वर्ग में 14 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के के जीडी दीपक कुमार, 67-73 किलो भार वर्ग में 7 वीं वाहिनी मिर्थी के संदीप कुमार और 73-81 किलो भार वर्ग में जीडी अनिल कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। यहां उप सेनानी नारायण सिंह, गौरव कुमार, अनिल कुमार, डॉ.असरा बतुल, गोपाल वर्मा, ओम प्रकाश नौटियाल और श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंद...