नोएडा, दिसम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा। जिला खेल विभाग द्वारा मंगलवार को मलकपुर स्थित खेल परिसर में जिला स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग में जूडो का ट्रायल हुआ,जिसमें चार खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ़ परवेज अली ने बताया कि 55 किलोग्राम में जीशान गिल, 60 किलोग्राम में दीपक गौतम,73 किलोग्राम में अमन कुमार सिंह, 81 किलोग्राम में शिवांग योगी का चयन मंडल स्तरीय ट्रायल के हुआ है। मंडल स्तर पर चयन होने पर राज्य स्तर पर होने वाली आगामी जूडो प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...