अयोध्या, दिसम्बर 19 -- अयोध्या संवाददाता। प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला-पुरुष जूडो प्रतियोगिता के लिए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय ने जिला व मंडल टीम के चयन का कार्यक्रम घोषित किया है। यह चयन ट्रायल 22 दिसंबर और 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला-पुरुष जूडो प्रतियोगिता का आयोजन चार से छह जनवरी के बीच प्रदेश के आगरा जनपद में होना है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 22 दिसंबर को सुबह दस बजे से जिला टीम और 26 दिसंबर को पूर्वान्ह एक बजे से मंडल टीम का चयन किया जायगा। डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान डाभासेमर के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने शुक्रवार को बताया कि जनपद के सभी प्रधानचार्यों को पत्र भेजकर जिला व मंडल टीम में चयन के लिए इच्छुक खिलाडियों को निर्धारित तिथि पर आ...