गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम की टीएनएम स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की जूडो-कराटे प्रतियोगिता में सात पदक हासिल किए। प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में हुआ। देशभर से आए खिलाड़यों के बीच कड़े मुकाबले हुए। इस दौरान टीएनएम अकादमी के खिलाड़ियों ने अनुशासन आत्मविश्वास और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांंस्य पदक जीते। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक आकरशिका मित्रा, अनिश्क वशिष्ठ और आद्रिका सिंह ने हासिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...