समस्तीपुर, दिसम्बर 10 -- समस्तीपुर। सदर अनुमंडल प्रकोष्ठ में मंगलवार को एसडीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में रामेश्वर जूट मिल को पुन: सुचारु रूप से चालू कराने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। बैठक में जूट मिल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ मिल के बंद रहने के कारणों पर चर्चा की गई। जूट मिल को दोबारा शुरू करने में आ रही बाधाओं, तकनीकी दिक्कतों, श्रम से संबंधित मुद्दों एवं विभिन्न प्रशासनिक पहलुओं पर क्रमवार विचार-विमर्श किया गया। एसडीओ ने जूट मिल को जल्द से जल्द पुन: चालू कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित पक्षों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग पर जोर देते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान की आवश्यकता बतायी। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि जूट मिल के पुन: संचालन के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि क्षेत्र मे...