सीतापुर, जुलाई 5 -- हरगांव। नगर पंचायत हरगांव क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पालीथीन का उपयोग कम करने के लिए आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन गफ्फार खाल व अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र ने दुकानदारों में कैरीबैग का वितरण किया। ज्ञात हो नगर पंचायत द्वारा कस्बे में पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाई गई है। जिसके मद्देनजर नगर पंचायत द्वारा लिफाफा, सूती झोला सहित जूट के कैरी बैग हरगांव, लहरपुर मार्ग पर वितरित किया गया। इस अवसर पर अवर अभियंता शशिकांत सिंह,सभासद शोएब खान, मोहम्मद सलीम, मंसूर अली, ऋषभ गुप्ता,दिनेश कुमार मिश्र, कन्हैया लाल सहित नगर पंचायत के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...