जमशेदपुर, मई 20 -- जुस्को श्रमिक यूनियन चुनाव का शंखनाद कर दिया गया। सोमवार को यूनियन की कमेटी मीटिंग में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने इसकी घोषणा की। मीटिंग में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व सहायक सचिव सीएस झा को निर्वाचन पदाधिकारी तथा टाटा स्टील के सीआरएम जेडीसी के चेयरमैन अश्विनी मथान को सहायक चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। विपक्ष ने कमेटी मीटिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि सदस्य संख्या के आधार पर मीटिंग का कोरम पूरा नहीं हुआ। मीटिंग की शुरुआत मृत सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव से हुई। पिछली मीटिंग के मिनट्स पढ़कर सुनाए गए और उन्हें पारित किया गया। इसके बाद यूनियन के खाते पारित किए गए और चुनाव का एजेंडा पेश किया गया। यूनियन कोषाध्यक्ष गोपाल जायसवाल ने मीटिंग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष की तानाशाही के कारण चुनाव को लेकर बिना घोषणा बैठक स...