हजारीबाग, अप्रैल 7 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। रामनवमी महोत्सव के मद्देनजर जिले में सभी थाना प्रभारियों को विधि-व्यवस्था संधारण के निर्देश दिया गया है। जुलूस में दहशतगर्दों पर कड़ी नजर रहेगी। उक्त बातें एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि सुनियोजित तरीके से अफवाह या अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिले में रामनवमी महोत्सव आपसी प्रेम-सौहार्द, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इस पर फोकस रखें। संवेदनशील चिन्हित जगहों पर विशेष चौकसी रखें।रामनवमी महोत्सव पर शोभायात्रएं एवं अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं। इसलिए यह समय काफी संवेदनशील हो जाता है, अतएव वैसे चिन्हित स्थान जहां इन आयोजनों के समय कोई छोटी-बड़ी घटनाएं होने की ज्यादा संभावनाएं रहती है।...