बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद में सप्तमी पर निकली महाकाली के जुलूस में थाना प्रभारी के जुलूस में न होने के कारण असामाजिक तत्वों का आतंक रहा। कई बार महाकाली के साथ लांगुरों ने डंडी चलाकर उन्हें खदेड़ दिया। उधर, रामलीला में इंस्पेक्टर के न पहुंचने पर कमेटी के पदाधिकारियों ने एसडीएम सदर और एएसपी से शिकायत की है। सोमवार रात 9 बजे जैसे ही महाकाली का जुलूस सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर पहुंचा तो असामाजिक तत्व के लोगों ने डीजे पर नृत्य कर रहे कलाकारों से बदतमीजी करने का प्रयास किया। काली कमेटी के संयोजक मंगलसेन शर्मा ने बताया कि बड़े कुएं से लेकर मोहल्ला गुलावटी फिर नई बस्ती तक थाना प्रभारी मेले से नदारद रहे। असामाजिक तत्वों ने गुंडागर्दी करने का प्रयास किया, लेकिन महाकाली और लांगुरों ने डंडी चलाकर उन्हें खदेड़ दिया। श्री रामलीला अभि...