अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चूहरपुर में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जुलुस पर पथराव की पुलिस दे दी। पुलिस ने कैमरे खंगाले तो उजागर हुआ कि दो कार्यकर्ताओं ने ही खुद पथराव कर फर्जी अफवाह फैलाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को जुलुस के साथ अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में ज्ञापन देने जा रहे थे। तभी वहां से कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारियों को जुलुस पर पथराव की सूचना दे दी। इस पर कार्यकर्ता मोनू ने सोशल मीडिया पर एक्स अकाउंट के माध्यम ट्यूट किया कि आजाद समाज पार्टी के सदस्य घंटाघर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे थे। तभी रास्ते मे चूहरपुर हनुमान धर्मशाला चौराहा के पास कुछ अज्ञात व्यक्त...