भदोही, अप्रैल 24 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद।क्षेत्र के चकजोधी गांव स्थित मां दुर्गा के मंदिर में गत माह चोरी हुई थी। अभी तक उसे पुलिस खोज नहीं पाई। उधर, भक्तों ने मंगलवार को दूसरी नथुनी बनवाकर उसे पहनाने का काम किया। उक्त गांव में माता रानी का विशाल मंदिर है। आठ अप्रैल की रात को अज्ञात चोरों ने मां के सोने की नथुनी को चुरा लिया था। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया था। लेकिन उसे अब तक पुलिस नहीं खोज पाई थी। ऐसे में दर्शनार्थियों में आक्रोश देखा जा रहा था। मंगलवार की शाम को जुलूस निकाल कर भक्तों ने 40 हजार रुपये कीमत की सोने की नथुनी को चढ़ाने का काम किया। इस मौके पर जयराम गिरी, श्यामजी गिरी, जगमोहन गिरी, पंचम गिरी, अर्जुन गिरी, ग्राम प्रधान राकेश गिरी, अरविंद गिरी, प्रदीप कुमार, घनश्याम तिवारी, दिनेश सेठ, रमेश, पुजारी लक्खी देवी आदि रहे।

ह...