भदोही, सितम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता।आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की स्थापित प्रतिमाएं गुरुवार को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद उगापुर स्थित नहरा में विसर्जित कर दी गईं। इसी के साथ दो दिन से चल रहे पूजा पाठ का क्रम में समाप्त हो गया। आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा के मद्देनजर मंगलवार से ही शहर समेत जिले भर में चहल-पहल रही। प्रतिमा स्थापित कर जहां श्रद्धा का परिचय दिया गया वहीं देर शाम लोहराना गली में विशाल भंडारे का आयोजन कर लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। गुरुवार को दोपहर में करीब 11 बजे विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद विसर्जन जुलूस निकाला गया जो एकमा तिराहा, मेन रोड, अजीमुल्लाह चौराहा, लिप्पन तिराहा, रजपुरा होते हुए उगापुर को रवाना हो गया। इस दौरान श्रद्धालु नाचते गाते जुलूस की शक्ल में रवाना हुए। इसी तरह फत्तूपुर स्थित विश्वकर्म...