लखीसराय, जुलाई 3 -- सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि आगामी 7 जुलाई को मुहर्रम पर्व के अवसर पर ताज़िए के साथ जुलूस निकालने के लिए अखाड़े के खलीफाओं के द्वारा थाना में आवेदन -पत्र जमा किया गया है। सूर्यगढ़ा और मानिकपुर थाना क्षेत्रों के विभिन्न इमामबाड़े के सदस्यों ने आवेदन पत्र जमा किया है। इसके बाद इन्हें लाइसेंस दी जाएगी।इस बीच इमामबाड़े पर मुहर्रम का अनुष्ठान किया जा रहा है।झंडे गाड़ दिए गए हैं और डंके बजाकर चंदा -संग्रह किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...