सिमडेगा, सितम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अंजुमन फैजुररजा के बैनर तले जुलुस-ए- मुहम्मदी को लेकर बाईक जुलूस गुरुवार को निकाला जाएगा। अंजुमन के सदर मो रुस्तम ने बताया कि शाम पांच बजे मदरसा फैजुररजा से शाम पांच बजे बाईक जुलूस निकाला जाएगा। जो मदरसा परिसर से निकलकर ईदगाह मुहल्ला होते हुए खैरनटोली मोजाहिद मुहल्ला, आजाद बस्ती और इस्लामपुर होते हुए मदरसा परिसर पहुंचेगा जहां सलातो सलाम के बाद कर्यक्रम का समापन किया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...