जामताड़ा, सितम्बर 5 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिले में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकाली गई जुलूस-ए-मोहम्मदी में भारी भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे शहर की सड़कों पर "नारे-तकबीर" व "नारे-रिसालत" की गूंज सुनाई दी। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरुआत मदरसा निजामियां गरीब नवाज पाकडीह और सरखेलडीह से हुई। इसके बाद यह जुलूस सहाना रेलवे पुल के पास अन्य गांवों से आए जुलूसों से मिलकर आगे बढ़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...