एटा, अगस्त 30 -- बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमक विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों, योजनाओं के क्रियान्वयन को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक माह बीएसए, एबीएसए, जिला समन्वयक ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल निरीक्षण कर रहे है। 20 से 27 अगस्त तक किए गए। ऑनलाइन निरीक्षण में परिषदीय स्कूलों में 53 प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और चपरासी अनुपस्थित मिले। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि 20 से 27 अगस्त तक जनपद की आठ ब्लॉकों में संचालित 1691 परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा पोर्टल से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 53 अनुपस्थित मिले। जिनमें एक प्रधानाध्यापक, 25 शिक्षामित्र, 16 सहायक अध्यापक, 10 अनुदेशक और एक चपरासी शामिल हैं। इनको का...