बलरामपुर, जनवरी 3 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। मौला-ए-कायनात हजरत अली की यौमे विलादत के अवसर पर शनिवार को उतरौला में भव्य जुलूसे आमद-ए-मुर्तुज़ा निकाला गया। जुलूस इमामिया ट्रस्ट उतरौला के अध्यक्ष ऐमन रिज़वी की अगुवाई में मोहल्ला रफी नगर से प्रारंभ हुआ। जुलूस नारा-ए-हैदरी और मनकबत के साथ अपने परंपरागत मार्ग से गुजरता हुआ मकबूल मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुआ। जगह-जगह सबीलें लगाई गईं। धर्मगुरुओं ने हजरत अली के जीवन पर प्रकाश डालते हुए इंसानियत, न्याय और भाईचारे का संदेश दिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...