मुंगेर, मई 5 -- सहरसा। आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में शहर के नरियार निवासी राजेश कुमार रंजन और जुली कुमारी की बेटी खुशी कुमारी ने 91 फीसदी स्कोर के साथ सफलता हासिल किया है। श्री नारायण विद्या स्थल की छात्रा खुशी का लक्ष्य नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर एम्स में अपना स्थान सुरक्षित कर कार्डियोलॉजिस्ट बनना है। खुशी की सफलता पर परिजनों सहित लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीं गांधी पथ निवासी अमित आनंद, अर्चना आनंद के पुत्र भी 91 फीसदी स्कोर साथ सफलता हासिल किया है।श्री नारायण विद्या स्थल के सफल छात्र शिवांश आनंद ने बताया कि उसका लक्ष्य जेईई क्रेक कर आईआईटी में स्थान हासिल कर साफ्टवेयर इंजीनियर बनना है।शिवांश की सफलता पर परिजनों सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...