प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की ओर से जुलाई 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी यूजी, पीजी, आदि के डिस्टेंस या ऑनलाइन लर्निंग कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है। एडीसी इग्नू केंद्र समन्वयक प्रो. आनंद कुमार की ओर से जारी सूचना के अनुसार परास्नातक समेत कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है। पुनः नामांकन की अन्तिम तिथि 30 जून है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...