सोनभद्र, जून 30 -- अनपरा,संवाददाता। इस बार जुलाई माह में भी प्रदेशवासियों को बिजली की किल्लत नही होगी। ओबरा सी ,पनकी और जवाहरपुर की नयी बिजली इकाइयों से पूर्ण क्षमता से उत्पादन के साथ ही अनपरा-ओबरा समेत उत्पादन निगम और निजी क्षेत्र के बिजलीघरों की तमाम इकाइयां उत्पादनरत होने से प्रदेश में रिकार्ड 12.8 प्रतिशत सरप्लस बिजली रहने की सम्भावना यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में जतायी है। यूपीएसएलडीसी के मुताबिक जुलाई में प्रतिदिन बिजली की औसत मांग 555 मिलियन यूनिट तक ही सीमित रहने की उम्मीद है जबकि प्रदेश की तमाम इकाइयों से रोजाना औसत 626 मिलियन यूनिट तक बिजली की उपलब्धता रहेगी। नतीजतन 2201 मियू (12.8 प्रतिशत) सरप्लस बिजली से प्रदेशवासियों को इस बार भारी किल्लत वाले जुलाई माह में भी भरपूर बिजली मिलेगी। पीक डिमाण्ड अलबत्ता अब...