बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम का अभियान जारी है। शुक्रवार को टीम ने नुमाइश मैदान बिजनौर में प्रदर्शनी में लगे जूस व अन्य स्टाल का निरीक्षण कर जांच की व जूस के नमूने लिए। सहायक उपायुक्त खाद्य नादिर अली ने बताया, कि बीते जुलाई माह में 60 से अधिक नमूने संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए। इनमें दूध, मावा, पनीर, घी, मिठाई, खाद्य तेल, मसाले, दाल, नमक आदि शामिल हैं। इसी माह पूर्व में भेजे गए नमूनों में से 28 के फेल आने की रिपोर्ट प्राप्त हुई। फेल नमूनों में खोया के 8, पनीर के 6, मिठाई के 5 व अन्य खाद्य पदार्थों के 9 नमूने शामिल हैं। सभी संबंधित को इस सम्बंध में नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें न्यायालय द्वारा सजा व जुर्माने का निर्धारण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...